The Lallantop

Meerut: सौरभ हत्याकांड की आरोपी Muskan के नाम पर वायरल Dance Video का सच क्या?

Meerut Murder Case: सौरभ हत्याकांड में आरोपी Muskan जेल में है. सोशल मीडिया पर मुस्कान के नाम से एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. क्या ये मुस्कान का वीडियो है? यहां देखें सच.

उत्तर प्रदेश के Meerut में Saurabh Rajput की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी Muskan को गिरफ्तार किया गया है. मुस्कान ने अपने कथित प्रेमी Sahil के साथ मिलकर सौरभ को मारा और उसका शव ड्रम में छिपा दिया था. इस बीच सोशल मीडिया पर एक महिला का डांस वीडियो वायरल हुआ, जिसे मुस्कान का बताया जा रहा है. अब सवाल उठता है कि क्या यह वीडियो मुस्कान का ही है. फैक्ट-चेक में क्या सच सामने आया? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.