The Lallantop

Bengaluru: अफेयर के शक में पत्नी ने मां के साथ मिलकर पति को मार डाला

घटना उत्तरी बेंगलुरु के बिलिजाजी इलाके के पास बीजीएस लेआउट में हुई.

मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद वैसा ही एक मामला बेंगलुरु से सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. इस हत्या में महिला की मां ने उसका साथ दिया. फिलहाल सोलादेवनहल्ली पुलिस ने आरोपी 19 वर्षीय यशस्विनी सिंह और 37 वर्षीय हेमा बाई को गिरफ्तार कर लिया है. घटना उत्तरी बेंगलुरु के बिलिजाजी इलाके के पास बीजीएस लेआउट में हुई. मृतक 37 वर्षीय लोकनाथ सिंह है, जो रामनगर जिले के मगदी तालुक के कन्नूर गेट का निवासी है. क्या है पूरी खबर, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.