The Lallantop

Rape में महिला की भूमिका पर MP High Court ने क्या कहा?

भारतीय दंड संहिता(BNS) की धारा 109 के तहत बलात्कार के लिए उकसाने के लिए पुरुष और महिला दोनों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है.

मध्य प्रदेश High Court ने दोहराया है कि भारतीय दंड संहिता(BNS) की धारा 109 के तहत बलात्कार के लिए उकसाने के लिए पुरुष और महिला दोनों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. आईपीसी की धारा 109 में उकसाने की सजा का प्रावधान है. क्या कहा है कोर्ट ने, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.