साल 2030 का FIFA वर्ल्ड कप. इसकी मेजबानी का जिम्मा स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को के पास संयुक्त रूप से है. टूर्नामेंट में अभी पांच साल का वक्त है, लेकिन मोरक्को में इसकी मेजबानी को लेकर पहले ही सवाल खड़े हो रहे हैं. मामला है लाखों आवारा कुत्तों की हत्या का (FIFA World Cup Morocco dog killings). इसको लेकर International Animal Welfare Protection Coalition (IAWPC) ने मोरक्को की सरकार पर कई आरोप लगाए हैं.