The Lallantop
Logo

FIFA World Cup 20230 की तैयारी के कारण 30 लाख कुत्तों की जान को खतरा, Morocco में क्या हो रहा है?

रिपोर्ट में कहा गया है कि FIFA ने आंख मूंदकर मोरक्को के इस झूठे दावे को स्वीकार कर लिया है कि अगस्त 2024 में वहां कुत्तों की किलिंग बंद कर दी गई थी.

साल 2030 का FIFA वर्ल्ड कप. इसकी मेजबानी का जिम्मा स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को के पास संयुक्त रूप से है. टूर्नामेंट में अभी पांच साल का वक्त है, लेकिन मोरक्को में इसकी मेजबानी को लेकर पहले ही सवाल खड़े हो रहे हैं. मामला है लाखों आवारा कुत्तों की हत्या का (FIFA World Cup Morocco dog killings). इसको लेकर International Animal Welfare Protection Coalition (IAWPC) ने मोरक्को की सरकार पर कई आरोप लगाए हैं.