19 दिसंबर को मीडिया में एक खबर उड़ती है कि पूर्व CJI जस्टिस DY चंद्रचूड़ को मोदी सरकार राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग या नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन माने NHRC का अध्यक्ष बना सकती है. खबर उड़ी क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ने 18 दिसंबर को NHRC के अगले अध्यक्ष को चुनने के लिए बैठक की थी. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल थे. फिर, इसी के बात ये अफवाह उड़ने लगी. अफवाह उड़ी तो जस्टिस चंद्रचूड़ तक भी पहुंची. जिसको उन्होंने झूठा करार दिया. देखें वीडियो.