उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी गई. उसके शरीर के टुकड़े करके सीमेंट से भरे नीले रंग के ड्रम में छिपा दिए गए. इस जघन्य अपराध का आरोप उसकी पत्नी मुस्कान और उसके कथित प्रेमी साहिल पर है. मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने खुलासा किया कि घटना के बाद वो बेहद परेशान थी, लेकिन उन्होंने उसकी हरकत की निंदा करते हुए फांसी की सजा की मांग की है. मुस्कान की मां ने भी सौरभ के लिए इंसाफ की मांग की है. मुस्कान के माता-पिता ने इस हत्याकांड पर क्या कहा? जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.