The Lallantop

मेरठ मर्डर केस: हत्या के बाद जिस होटल में ठहरे थे मुस्कान और साहिल, उसके मालिक ने क्या बताया?

Meerut Murder Case: मुस्कान और साहिल कसोल के जिस होटल में रुके थे. अब उसके मालिक का बयान सामने आया है.

मेरठ मर्डर केस में नई जानकारियां सामने आ रही हैं (Meerut Murder Case). सौरभ की हत्या करने के बाद आरोपी मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए थे. वे कसोल के जिस होटल में रुके थे. अब उसके मालिक का बयान सामने आया है. होटल मालिक का कहना है कि जब उन दोनों से आईडी कार्ड मांगा गया तो उन्होंने आना-कानी की. होटल मालिक ने और क्या कहा? जानने के लिए वीडियो देखिए.