मेरठ में हुई दिल दहला देने वाली घटना के बाद अब राजस्थान के जयपुर से भी ऐसा ही मामला सामने आया है. इस दुखद घटना के केंद्र में एक विवाहित जोड़ा था. बताया जाता है कि पत्नी किसी दूसरे व्यक्ति से प्यार करती थी और जब पति को पता चला तो उसने प्रेमी से झगड़ा किया. कथित तौर पर, दोनों के बीच तीखी बहस हुई और फिर मारपीट हुई. इस भयावह घटनाक्रम में पत्नी और उसके प्रेमी ने कथित तौर पर पति की हत्या कर दी, उसके शव को एक बोरे में भरकर जंगल में ले गए और उसे जला दिया. ज़्यादा जानकारी के लिए वीडियो देखें.