The Lallantop

एक और ASI की हत्या, बंधक को छुड़ाने पहुंची पुलिस पर हुआ जानलेवा हमला

Mauganj ASI Murder case : मामला मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव का है. यहां दो गुटों में विवाद चल रहा है. ये विवाद करीब 2 महीने पुराना है.

शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारतीय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. यहां आदिवासियों ने पुलिस टीम पर डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया. इस हमले में थाना प्रभारी संदीप भारतीय, तहसीलदार कुंवारे लाल पनिका, ASI बृहस्पति पटेल, ASI राम चरन गौतम, SDOP अंकिता सूल्या समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पूरा मामला क्या है, जानने के लिए वीडियो देखिए.