The Lallantop

Rape और POCSO के आरोपी को Bombay High Court ने ये कहते हुए दे दी ज़मानत

जस्टिस मिलिंद जाधव की बेंच एक ऐसे शख्स की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जो अगस्त 2020 में नवी मुंबई में उसके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद तीन साल से ज्यादा वक्त से जेल में बंद था. क्या है पूरा मामला, देखिए इस वीडियो में.

बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक फैसले में नाबालिग से POSCO और रेप के आरोप में 3 साल से जेल में बंद 22 साल के युवक को जमानत दे दी. जस्टिस मिलिंद जाधव की बेंच ने कहा कि 15 साल की नाबालिग को पता था वह क्या कर रही है, वह इसके परिणाम भी जानती थी. कोर्ट ने कहा कि, “मामले के तथ्यों से पता चलता हैं कि लड़की को यह जानने के लिए पर्याप्त जानकारी और क्षमता थी कि वह क्या कर रही है और उसके बाद ही वह खुद से पुरुष के साथ गई.” जस्टिस मिलिंद जाधव की बेंच एक ऐसे शख्स की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जो अगस्त 2020 में नवी मुंबई में उसके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद तीन साल से ज्यादा वक्त से जेल में बंद था. क्या है पूरा मामला, देखिए इस वीडियो में.