संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार, 25 नवंबर से शुरू हुआ. सदन के पहले दिन विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी चर्चा के बाद, राज्यसभा को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया है. पहले 11.45 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके बाद सदन की बैठक हुई और बुधवार, 27 नवंबर की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही धनखड़ ने संविधान के 75 वर्ष पूरे होने का जिक्र करते हुए खड़गे को संबोधित किया. राज्यसभा स्थगित होने का कारण जानने के लिए वीडियो देखें.