The Lallantop
Logo

Madhya Pradesh: हिंदु लड़की-मुस्लिम लड़का Rewa में कोर्ट मैरिज करने पहुंचे, वकीलों ने क्यों पीटा?

MP: मध्य प्रदेश के Rewa में अदालत के अंदर वकीलों ने एक ‘अंतरधार्मिक जोड़े’ पर हमला कर दिया. हिंदु लड़की और मुस्लिम लड़का अपनी कोर्ट मैरिज करने अदालत पहुंचे थे.

Interfaith Marriage: मध्य प्रदेश के रीवा जिला अदालत के अंदर एक ‘अंतरधार्मिक जोड़े’ पर हमला किया गया. इस महीने में यह इस तरह का दूसरा मामला है. पुलिस के अनुसार, एक मुस्लिम युवक और एक हिंदू लड़की अपनी कोर्ट मैरिज रजिस्टर कराने आए थे, तभी वकीलों के एक समूह ने उन्हें रोक लिया. बुर्का पहने लड़की ने जब अपना नाम बताया तो स्थिति और बिगड़ गई. युवक की धार्मिक पहचान का पता चलने पर वकीलों ने उस पर 'लव जिहाद' का आरोप लगाया और कथित तौर पर पीट दिया. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें.