मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा पर करोड़ों रुपये जमा करने और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने का आरोप लगा है. लोकायुक्त और आयकर विभाग की जांच में पता चला कि उन्होंने गलत हलफनामा देकर अनुकंपा से नौकरी पाई थी. उनके पिता सरकारी डॉक्टर थे, जिनकी 2015 में मृत्यु के बाद उन्हें यह नौकरी मिली. अब पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोप है कि सौरभ शर्मा और उनकी मां उमा शर्मा ने झूठे दावे किए थे. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें.