बिस्मिल, जो कभी एक रेस्तरां में गाना गाते थे, आज सबसे वायरल सिंगर्स में से एक हैं! इस खास इंटरव्यू में उन्होंने अपनी ज़िंदगी और म्यूज़िक जर्नी के दिलचस्प किस्से सुनाए. कैसे उन्होंने अपना करियर शुरू किया? क्या सीख मिली उन्हें दिग्गजों से. राहत फतेह अली खान, रफ़्तार, सोनू निगम जैसे के मजेदार किस्से सुनाए. बात सिर्फ कामयाबी की नहीं, संघर्ष की भी है. किस तरह उन्होंने हर मुश्किल का सामना किया और म्यूज़िक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई. और भी बहुत कुछ जानिए, बस इस इंटरव्यू में.