The Lallantop

सड़क हादसे में लेडी बाइकर Shomita Singh की मौत

बाइकर शोमिता नोएडा के सेक्टर 135 से लेपर्ड ट्रेल कैफे की ओर आठ अन्य महिला बाइकर्स के साथ जा रही थी, तभी उसका एक्सीडेंट हो गया.

रविवार को गुड़गांव के लेपर्ड ट्रेल रोड पर एक 28 वर्षीय महिला की बाइक की कार से टक्कर हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक की पहचान शोमिता सिंह के रूप में की है, जो बाइक चलाने की शौकीन थीं. वह नोएडा के सेक्टर 135 से लेपर्ड ट्रेल कैफे की ओर आठ अन्य महिला बाइकर्स के साथ जा रही थी, तभी उसका एक्सीडेंट हो गया. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. क्या है पूरी खबर, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.