The Lallantop

एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा के जोक पर बवाल शुरू, उसमें ऐसा क्या है?

कामरा ने ‘भोली सी सूरत’ गाने की तर्ज़ पर एक स्पूफ गाना गाया और उसमें “ठाणे के एक नेता” का ज़िक्र करते हुए शिंदे की शारीरिक बनावट और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ उनके समीकरण के बारे में टिप्पणी की.

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने एक वीडियो को लेकर विवादों में हैं. इसमें उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. शिवसेना विधायक की शिकायत के आधार पर सोमवार 24 मार्च को कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज की गई. वहीं शिवसेना पार्टी के कार्यकर्ताओं पर उस जगह पर तोड़फोड़ करने का भी मामला दर्ज किया गया है. जहां कॉमेडियन का वीडियो फिल्माया गया था. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.