Kerala Police ने एक व्यक्ति पर 6,250 रुपये का जुर्माना लगाया है. जिसके बाद जुर्माने की कुल रकम ढाई लाख रुपये तक पहुंच गई. खबर है कि ये कार्रवाई एंबुलेंस को आगे जाने के लिए रास्ता नहीं देने पर की गई है. वहीं कार चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है. इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इस घटना के बाद लोग सोशल मीडिया पर इस ‘सख़्त कार्रवाई’ की तारीफ़ की है. घटना 7 नवंबर को चालाकुडी में हुई. बताया गया कि एंबुलेंस पोन्नानी शहर से त्रिशूर मेडिकल कॉलेज जा रही थी. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.