The Lallantop

केरल की चीफ सेक्रेटरी ने रंगभेद पर क्या लिखा जो वायरल हो रहा?

Kerala की Chief Secretary Sharda Muraleedharan ने रंगभेद को लेकर हाल में एक पोस्ट लिखा. इस पोस्ट की चर्चा कई जगहों पर की जा रही है. क्या लिखा उन्होंने? देखिए वीडियो.

केरल की चीफ सेक्रेटरी शारदा मुरलीधरन ने हाल में अपने रंग को लेकर की गई टिप्पणी पर जवाब दिया है. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर बताया कि कैसे उन्हें अपने पूरे जीवन में रंगभेद का सामना करना पड़ा है. शारदा मुरलीधरन ने पिछले साल सितंबर 2024 में केरल की चीफ सेक्रेटरी के रूप में अपना पदभार संभाला था. इससे पहले उनके पति वी. वेणु इस पद पर थे, जो 31 अगस्त 2024 को सेवानिवृत्त हुए थे. क्या लिखा उन्होंने? देखिए वीडियो.