बिहार के सहरसा जिले में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के दौरे के बाद एक मंदिर को कथित तौर पर धोने से विवाद पैदा हो गया. कांग्रेस ने पूछा कि क्या गैर-भाजपा दलों के समर्थकों के साथ “अछूतों जैसा व्यवहार किया जाएगा” और भाजपा ने कहा कि यह घटना कुमार की राजनीति को “अस्वीकार” करती है. यह घटना बनगांव गांव में देवी दुर्गा मंदिर में हुई, जहां कुमार अपनी चल रही पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा के दौरान गए थे. क्या है पूरी खबर, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.