उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए रविवार को जब टीम दोबारा पहुंची तो हिंसा और बवाल मच गया. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई. संभल हिंसा पर अब सियासत शुरू हो गई है. कैराना सांसद इकरा हसन ने कहा कि बहराइच की घटना हुई और अब संभल में हिंसा हुई है. उन्होंने कहा कि घटना में सीधे तौर पर प्रशासन शामिल है. प्रशासन सत्ता के अनुरूप काम कर रहा है. लोगों को सीधे गोली मार दी जा रही है. दुख की बात है. उन्होंने यूपी में संविधान की धज्जियां उड़ाए जाने की बात कही. अधिक जानने के लिए वीडियो देखें.