Kailash Gehlot ने बताया कि उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने का फैसला क्यों किया. उन्होंने स्पष्ट करते हैं कहा कि उनका निर्णय किसी बाहरी दबाव से प्रभावित नहीं था. आप की वर्तमान स्थिति खराब होने के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया. कैलाश गहलोत का मानना है कि पार्टी में हर कोई विशेष हो गया है. आम आदमी पार्टी में रहते हुए कैलाश गहलोत दिल्ली के परिवहन मंत्री थे. वो नजफगढ़ सीट से विधायकी का चुनाव जीत चुके हैं. 17 नवंबर को उन्होंने पार्टी की सदस्यता और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.