यूपी में झांसी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुई दुर्घटना (Jhansi Hospital Fire) के बाद अस्पताल के बाहर भीड़ जमा है. आग लगने का कारण कथित तौर पर शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं हादसे के वक्त मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने इसके उलट दावा किया है. हमीरपुर के रहने वाले गोविंद दास ने आजतक को बताया, बच्चों के वार्ड में एक ऑक्सीजन सिलेंडर के पाइप को लगाने के लिए नर्स ने माचिस की तीली जलाई और जैसे ही उसकी तीली जली पूरे वार्ड में आग लग गई. इस दौरान, मैंने आग लगते ही अपने गले में पड़े कपड़े से 3 से 4 बच्चों को लपेटकर बचाया. बाद में बाकी लोगों की मदद से कुछ और बच्चों को भी बचाया गया. देखें वीडियो.