The Lallantop
Logo

पक्षी तक जल गए... CCTV फुटेज से पता चला कि कितना भयावह था जयपुर ब्लास्ट

Jaipur LPG tanker blast: अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं घायलों की संख्या 80 पहुंच गई है, जिनमें से 30 गंभीर रूप से घायल हैं.

राजस्थान के जयपुर -अजमेर हाईवे पर हुए LPG से भरे टैंकर और ट्रक की टक्कर की घटना को लेकर अलग-अलग अपडेट सामने आ रहे हैं (Jaipur Blast Accident). इस बीच, CCTV फ़ुटेज भी सामने आ रहा है. हादसा इतना भयावह रहा कि शवों की निशानदेही भी मुश्किल हो रही है. क्या है पूरी ख़बर, जानने के लिए देखिए वीडियो.