जयपुर टैंकर ब्लास्ट मामले में एक 21 दिसंबर तक 14 मौतें होने की बात सामने आई थीं. लेकिन हालिया अपडेट में 13 मौतें होने की बात कही जा रही है. इसके पीछे वजह को लेकर बताया जा रहा है कि दो पोटली में जो शवों के अवशेष उनके DNA सेम हैं. शनिवार 21 दिसंबर की देर रात FSL की जांच में ये बात सामने आई कि दो अलग पोटलियों में रखे शवों के अवशेष एक ही मृतक के थे. देखें वीडियो.