The Lallantop
Logo

'पास में एक और टैंकर...' जयपुर हादसे पर अधिकारी का खुलासा डरा देगा!

Jaipur में एक पेट्रोल पंप के पास CNG और LPG ट्रक की टक्कर हो गई. जिसके बाद तेज धमाके के साथ आग लग गई.

एक हादसे की वजह से 14 लोगों ने कुछ ही देर में ज़िंदगी गंवा दी. कपिल भी उनमें से एक थे. जो स्लीपर बस में सवार हुए. उन्होंने सोचा होगा कि सो जाएंगे और सुबह घर पहुंच जाएंगे. लेकिन उस रात की सुबह नहीं हो सकी. टक्कर एलपीजी टैंकर. और ट्रक की हुई थी. लेकिन बस समेत आसपास की कुछ गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. कुछ मुसाफिर ड्राइवर वाले गेट से निकल गए. लेकिन कपिल की किस्मत उनकी जैसी नहीं थी. जगदीश उस समय मौके पर ही मौजूद थे. वो घटना के बाद का मंज़र बताते हैं. उन्होंने क्या कहा? जानने के लिए देखें वीडियो.