The Lallantop

दी लल्लनटॉप शो: पाकिस्तान में BLA ने ट्रेन हाईजैक की, कई सैनिकों को मार डाला

पाकिस्तान में 11 मार्च को जाफर एक्सप्रेस नाम की एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया.

आज के दी लल्लनटॉप शो में हम हाल लेंगे देश की संसद का. जहां बात ठोंकने तक चली आई. बात मानवीयता की ट्रेनिंग की होने लगी. और मर्यादा लांघ जाने वाली बातें भी कह दी गईं. और फिर जिक्र चला आया औरंगजेब का. स्थितियां इतनी गंभीर हो गईं कि आज पीठासीन से कोई नहीं बचा. न विपक्ष, न पक्ष.