The Lallantop
Logo

"सरकारी गाड़ी का टायर कैसे फटा?" मृत IPS के चाचा ने जताई साजिश की आशंका

आईपीएस हर्ष बर्धन की मौत तब हुई जब वो कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग को जॉइन करने जा रहे थे.

अपनी पहली पोस्टिंग जॉइन करने जकी रहे युवा IPS Harsh Bardhan की मौत पर उनके परिवार ने सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा की सरकार द्वारा दी गई गाड़ी का टायर कैसे फटा? आईपीएस हर्ष बर्धन की मौत तब हुई जब वो कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग को जॉइन करने जा रहे थे.