पहलगाम में जन्मदिन की छुट्टियां मनाने का मतलब नाथनियल परिवार के लिए आतंकी त्रासदी बन गया. इंदौर के LIC ब्रांच मैनेजर 58 साल की सुशील नथानियल की आतंकी हमले में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनकी बेटी आकांक्षा भी इस हमले में घायल हैं. वह अभी भी सदमे से उबर नहीं पाई हैं. उन्होंने सर्जरी से इनकार करते हुए कहा, ‘मुझे बस अपने पिता चाहिए.’ अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.