14 मार्च को मशहूर बॉलीवुड स्टार आमिर खान 60 साल के हो जाएंगे. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave 2025) में उन्होंने लेखकों, निर्देशकों और अभिनेताओं के साथ काम करने के अपने अनुभव और प्यार में अपने विश्वास पर चर्चा की. खान ने अपनी फिल्मों के बारे में भी बात की, जिसमें 'कयामत से कयामत तक', 'दिल चाहता है', 'अंदाज अपना अपना', 'लगान', '3 इडियट्स' और 'दंगल' शामिल हैं. वीडियो में देखें उन्होंने फिल्म समेत रीना और किरण राव के साथ अपने निजी रिश्तों पर क्या कहा.