The Lallantop
Logo

भारत ने Jhelum में छोड़ा पानी, क्या Pakistan में आएगी बाढ़?

India की तरफ से Jhelum River में पानी छोड़ा गया है. इसकी वजह से Pakistan में बाढ़ की आशंका जताई जा रही है.

Pahalgam Terror Attack के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ Indus Waters Treaty पर रोक लगा दी है. ऐसे में कहा जा रहा है कि पानी रोकने के बाद Pakistan में सूखा पड़ सकता है. लेकिन अब India से Jhelum नदी में अचानक बड़ी मात्रा में पानी छोड़ने का दावा किया जा रहा है. ऐसे में क्या पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के अंदर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.