The Lallantop
Logo

संभल और बहराइच हिंसा का जिक्र कर देश में मुस्लिमों के हालातों पर क्या बोले इमरान मसूद?

सांसद इमरान मसूद ने 14 दिसंबर को लोकसभा को संबोधित किया है. इस दौरान इमरान ने कहा कि आज मुसलमानों के अधिकारों पर कुठाराघात किया जा रहा है. वक्फ के नाम पर हमारी संपत्तियों को छीनने की साजिश की जा रही है.

यूपी के सहारनपुर निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने 14 दिसंबर को लोकसभा को संबोधित किया है. इस दौरान इमरान ने कहा कि आज मुसलमानों के अधिकारों पर कुठाराघात किया जा रहा है. वक्फ के नाम पर हमारी संपत्तियों को छीनने की साजिश की जा रही है. देश में मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल बना दिया गया है. इमरान ने संविधान के 75 साल पर बोलते हुए कहा कि देश में जब संविधान बना, उस समय देश के हालात क्या थे? देखें वीडियो.