The Lallantop
Logo

खर्चा पानी: क्या म्युचुअल फंड की SIP बंद कर देनी चाहिए?

Kharcha Pani में हम जानेंगे कि क्या मिडकैप और स्मालकैप से पैसा निकाल लेना चाहिए?

आज खर्चापानी में हम जानेंगे, क्या स्मालकैप और मिडकैप शेयरों ने निवेशकों को तगड़ा नुकसान करा दिया है? स्मालकैप और मिडकैप शेयरों में पैसा लगाने वाले लोग बर्बादी की कगार पर क्यों पहुंच गए? स्मालकैप और मिडकैप शेयरों में भारी गिरावट क्यों आ रही है? क्या म्युचुअल फंड की एसआईपी बंद कर देनी चाहिए? म्युचुअल फंड का एयूएम में कितनी गिरावट आई है? एसबीआई ने होम लोन की ब्याज दरों में कितनी कटौती की है? देखिए, पूरा वीडियो.