गुजरात के सूरत में एक पुलिस अधिकारी ने एक साइकिल सवार बच्चे को पीट दिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. यह बच्चा 6 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले के रिहर्सल के रास्ते में गलती से घुस गया था. बच्चे को पीटने वाले की पहचान सब-इंस्पेक्टर बीए गढ़वी के तौर पर हुई है, जिनकी तैनाती मोरबी में हैं. पीएम दौरे की वजह से उनकी ड्यूटी सूरत के लिंबायत इलाके में लगी थी. बच्चे के बाल पकड़कर पीटने पर इस पुलिस अधिकारी के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.