The Lallantop

खर्चा-पानी: IRCTC बनी नवरत्न कंपनी, जानिए क्या-क्या बदलेगा?

सरकार ने IRCTC और IRFC को नवरत्न कंपनी में शामिल कर दिया है. जानिए इससे क्या फायदा होगा? और क्या बदलेगा? देखिए वीडियो.

आज के खर्चा-पानी में जानेंगे कि Navratna कंपनी क्या होती है? वजह जानेंगे कि क्यों सरकार ने IRCTC और IRFC को नवरत्न कंपनी में शामिल किया है? बात करेंगे कि नवरत्न का टैग मिलने से IRCTC और IRFC को क्या फायदा होगा? फिर चलेंगे शेयर मार्केट और जानेंगे कि भारतीय शेयर मार्केट क्यों गिर रहे हैं? FII की बिकवाली रोकने के लिए मार्केट पार्टिसिपेंट्स क्या सुझाव दे रहे हैं? देखिए पूरा वीडियो.