भारत के गोल्डन बॉय Neeraj Chopra ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट (Wedding Post) के जरिए अपनी शादी की जानकारी दी. 19 जनवरी की रात 9 बजे उन्होंने अपने एक्स और इंस्टाग्राम के अकाउंट पर तीन फोटो शेयर की. जिसमें वे अपनी पत्नी के साथ शादी के मंडप पर दिख रहे हैं. पोस्ट से पता चला कि उनकी पत्नी का नाम Himani Mor है. पोस्ट के आते ही वे सभी जगह ट्रेंड करने लगे. लोगों ने नीरज की पत्नी हिमानी मोर के बारे में तरह-तरह से सर्च किया. अब आजतक से जुड़े पवन राठी ने हिमानी की मां मीना मोर से उनकी शादी के बारे में कुछ सवाल किए. क्या बताया उन्होने देखिए पूरा वीडियो.