नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) ने 29 नवंबर को जुलाई से सितंबर तिमाही के आंकड़े जारी किए. GDP विकास दर पिछले 18 महीनों के सबसे निचले स्तर पर है. वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 5.4 फीसदी रही है. भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त की है और सरकार के संभावित कदमों पर चर्चा की है. NSO के आंकड़ों को देखें तो पिछली तीन तिमाहियों से जीडीपी ग्रोथ में लगातार गिरावट हुई है. अप्रैल-जून क्वार्टर में जीडीपी ग्रोथ 6.7 फीसदी थी. वहीं, इससे पहले जनवरी-मार्च (वित्त वर्ष 2023-24) में जीडीपी 7.8 फीसदी की दर से बढ़ी थी. पूरी ख़बर जानने के लिए वीडियो देखिए.