The Lallantop
Logo

बीटेक छात्र का फर्जी एनकाउंटर करने वाले नोएडा के 12 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुई FIR

कोर्ट ने मामले में कार्रवाई करते हुए इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया. इनमें एक थाना अध्यक्ष, 6 दरोगा और 5 कांस्टेबल के नाम शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में फर्जी एनकाउंटर मामले में 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. आरोप है कि इन्होंने मथुरा में बीटेक कर रहे एक छात्र का फर्जी एनकाउंटर करते हुए, उसके पैर में गोली मार दी थी. इस घटना के बाद छात्र के पिता ने कोर्ट का रुख किया था. कोर्ट ने मामले में कार्रवाई करते हुए इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया. इनमें एक थाना अध्यक्ष, 6 दरोगा और 5 कांस्टेबल के नाम शामिल हैं. देखें वीडियो.