पंजाब पुलिस ने बुधवार 19 मार्च की शाम को शंभू और खनौरी बॉर्डर को खाली करना शुरू कर दिया. यहां पिछले साल फरवरी से किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आंदोलन की अगुआई कर रहे दो नेताओं को दिन में ही हिरासत में ले लिया गया. किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के नेता सरवन सिंह पंधेर और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल को उस समय हिरासत में लिया गया, जब वे केंद्र के साथ बातचीत के बाद क्रमशः शंभू और खनौरी लौट रहे थे. इन्हें बहादुरगढ़ कमांडो ट्रेनिंग सेंटर ले जाया गया है. राज्य के कई इलाकों में एहतियातन इंटरनेट सर्विस भी बंद कर दी गई है. ज़्यादा जानकारी के लिए वीडियो देखें.