The Lallantop
Logo

किसान का आरोप, लोन के बदले 39 हजार के मुर्गे डकार गए SBI Manager

लोन देने का वादा कर मैनेजर ने कई बार चिकन मंगाकर पार्टी की, पर लोन पास नहीं किया.

Chattisgarh के Bilaspur से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक किसान ने State Bank Of India (SBI) के मैनेजर पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. पर रिश्वत भी पैसे की नहीं बल्कि मुर्गे का. किसान का आरोप है कि उसे लोन देने का वादा कर मैनेजर ने उससे कई बार चिकन मंगाकर पार्टी की, पर लोन पास नहीं किया. आरोप है कि बैंक मैनेजर अब तक कुल ₹ 39,000 के मुर्गे खा चुके हैं. क्या है पूरी कहानी, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.