दिल्ली हाईकोर्ट ने जेल में बंद बारामूला के सांसद इंजीनियर राशिद को 26 मार्च से 4 अप्रैल तक संसद सत्र में 'कस्टडी में' रहते हुए भाग लेने की इजाजत दे दी है. फिलहाल राशिद टेरर फंडिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. उन्हें लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए जेल से संसद तक आने-जाने और सुरक्षा व्यवस्था के लिए रोजाना 1.45 लाख रुपये अपनी जेब से खर्च करने होंगे. इंजीनियर राशिद ने इससे राहत पाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें.