The Lallantop

Myanmar और Thailand में भूकंप ने मचाई तबाही, स्विमिंग पूल के पानी ने मारे हिलोरे

Myanmar में 7.7 तीव्रता का भूकंप आने से कई लोगों की मौत हो गई है. Thailand में तबाही का असर देखने को मिला. देखें वीडियो.

Earthquake: 28 मार्च को Myanmar में 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके झटके Thailand और भारत के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र म्यांमार के शहर मांडले के पास 10 किमी की गहराई पर था. बैंकॉक में इमारतें हिलने और मेट्रो सेवाएं बंद होने से दहशत फैल गई. म्यांमार में कई मंदिर ढह गए. दोनों देशों में बचाव अभियान जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जाहिर की है, और मदद का आश्वासन दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें.