देश की राजधानी दिल्ली और आसपास को जिलों के लिए सोमवार, 17 फरवरी की सुबह दहशत भरी रही. पूरे Delhi-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए. सुबह करीब 5 बजकर 36 मिनट पर झटके महसूस किए गए. डर के मारे लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई. भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही सतह से करीब 5 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. इस दौरान लल्लनटॉप न्यूजरूम के सदस्यों ने भूकंप के दौरान के अपने अनुभव शेयर किए. साथ ही बताया कि दिल्ली पुलिस और नेताओं ने भूकंप पर क्या कहा है. क्या है लेटेस्ट अपडेट, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.