Delhi University के Lakshmibai College की प्रिंसिपल प्रत्यूष वत्सला ने क्लासरूम की दीवारों पर गाय के गोबर से लेप लगाया था. उन्होंने इसे गर्मी से बचने का 'देसी' तरीका बताया था. अब दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के अध्यक्ष Ronak Khatri ने मंगलवार, 15 अप्रैल को इसके विरोध में प्रिंसिपल के ऑफिस की दीवारों पर गोबर लगा दिया. रौनक खत्री ने पूरे मामले में क्या कहा? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.