रूस के शहर कज़ान में सुबह के लगभग 7:30 बज रहे थे. लोगों का दिन शुरू ही हो रहा था कि कई ड्रोन्स के हमले ने पूरे शहर को दहला दिया. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक ये ड्रोन हमला 7:40 से 9:20 के बीच तीन चरणों में हुआ. शहर पर कुल 8 ड्रोन हमले किए गए. इसके बाद रूस का बयान आया और हमले के लिए यूक्रेन को ज़िम्मेदार ठहराया गया. पूरी ख़बर जानने लिए वीडियो देखिए.