The Lallantop
Logo

दुनियादारी: ट्रंप के कुर्सी संभालने से पहले बड़ी जासूसी साज़िश, अनजान ड्रोन कहां से आए?

अमेरिका के आसमान में अनजान ड्रोन कहां से आए?

आज के दुनियादारी में बताएंगे कि अमेरिका के आसमान में अनजान ड्रोन कहां से आए? इस बात पर भी चर्चा होगी कि अमेरिका की सरकार इसके लिए क्या कर रही है? और ये भी बताएंगे कि इससे पहले इस तरह की उड़ती हुई चीज़ों ने किस देश के हाथ-पैर फुला दिए थे? अधिक जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखिए.