The Lallantop

Delhi Double Murder: बुजुर्ग दंपती की हत्या, पड़ोस में रह रहे बेटों को दो दिन तक नहीं लगी थी ख़बर

अधिकारियों का मानना ​​है कि हत्याएं दो से तीन दिन पहले की हैं. घटना तब सामने आई जब दंपती का बेटा जो पास के घर में रहता है, 18 मार्च को उनके घर आया और उनके शव देखे. उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसने जांच शुरू की. शुरुआती जांच से पता चलता है कि दंपती की गला घोंटकर हत्या की गई है.

दिल्ली के पीतमपुरा में एक बुजुर्ग दंपती की हत्या उनके घर में की गई. मृतक की पहचान मोहिंदर सिंह और उनकी पत्नी दिलराज कौर के रूप में हुई है. दोनों की उम्र करीब 70 साल थी. उन्हें उनके घर की तीसरी मंजिल पर अलग-अलग कमरों में मृत पाया गया. अधिकारियों का मानना ​​है कि हत्याएं दो से तीन दिन पहले की हैं. घटना तब सामने आई जब दंपती का बेटा जो पास के घर में रहता है, 18 मार्च को उनके घर आया और उनके शव देखे. उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसने जांच शुरू की. शुरुआती जांच से पता चलता है कि दंपती की गला घोंटकर हत्या की गई है. मामले की बाकी जानकारी जानने के लिए देखें वीडियो.