The Lallantop
Logo

दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP की अंतिम सूची में कितने विधायकों के टिकट काटे गए? अरविंद केजरीवाल किस सीट से चुनाव लड़ेंगे?

अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे. जबकि वर्तमान दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी विधानसभा से लड़ेंगी. सौरभ भारद्वाज को पार्टी ने ग्रेटर कैलाश से मैदान में उतारा है. और मालवीय नगर से सोमनाथ भारती उम्मीदवार होंगे

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 38 लोगों के नाम शामिल हैं. इन लोगों में पार्टी के कई बड़े चेहरे शामिल हैं. इस आखिरी लिस्ट के रिलीज़ होते ही AAP ने दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. पूरी ख़बर जानने लिए वीडियो देखिए.