कोर्टरूम में वक़ील और जज के बीच ज़बानी जंग तो जायज़ है. लेकिन, अगर ये बातों से शुरू होकर लातों तक पहुंच जाए तो समझ लीजिए घटना काफ़ी गंभीर है. मामला ग़ाज़ियाबाद के जिला अदालत का है. एक ज़मानत केस की सुनवाई के दौरान पूर्व बार कॉउंसिल अध्यक्ष नाहर सिंह यादव और जिला जज अनिल कुमार के बीच भयानक बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ी कि जज साहब ने पुलिस बुला ली. नाहर सिंह और वकीलों का जत्था एक तरफ था और पुलिसकर्मी दूसरी तरफ. और फिर, कोर्ट परिसर में जो हुआ वो आपको रेसल मेनिया (Wrestle Mania) की याद दिला देगा. पूरी ख़बर जानने के लिए वीडियो देखिए.