The Lallantop
Logo

प्रधानमंत्री को चिट्टी लिख चादर चढ़ाने की बात किसने याद दिलाई?

Sambhal की जामा मस्जिद, अजमेर ( Ajmer Dargah) की ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती दरगाह, और अब उत्तरकाशी मस्जिद (Uttarkashi Mosque) सुर्खियों में है. इस बीच अजमेर में प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी गई. चिट्ठी में पीएम मोदी को वो पल याद दिलाया गया जब उन्होंने खुद दरगाह के लिए चादर भेजी थी.

पहले संभल (Sambhal) की जामा मस्जिद. फिर अजमेर की ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती दरगाह, और अब उत्तरकाशी मस्जिद (Uttarkashi Mosque). इन तीनों धार्मिक स्थलों को लेकर हिंदू संगठनों की मांग है कि मस्जिद की जांच की जाए. कारण अलग-अलग हैं. कहीं दावा किया जा रहा है कि मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है. तो कहीं दलील दी जा रही है कि मस्जिद को अवैध तरीके से बनाया गया है. इस वीडियो में हम तीनों मस्जिदों को लोकर आ रहे अपडेट पर बात करेंगे. जानेंगे, अजमेर (Ajmer Dargah) में पीएम मोदी को भेजी चिट्ठी में क्या लिखा गया? उत्तरकाशी मस्जिद को लेकर हुई बैठक में हिंदू संगठन का क्या फैसला रहा? कांग्रेस नेता को संभल जाने के क्यों रोका गया? देखिए पूरा वीडियो.