रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में रेलवे (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया. इसका मकसद रेलवे संचालन और शासन को बेहतर बनाना है. इस बीच, कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर चिंता जताई, रेलवे विभाग में रिक्तियों और रेलवे बजट पर सार्वजनिक अपडेट की कमी पर प्रकाश डाला. कांग्रेस सदस्य विवेक के. तन्खा ने आरोप लगाया कि प्रस्तावित कानून के तहत रेलवे बोर्ड की स्वतंत्रता खत्म हो गई है. उन्होंने रेलवे बोर्ड को स्वायत्तता दिए जाने की मांग की. तृणमूल कांग्रेस के प्रकाश बराइक ने कहा कि विधेयक को संसद की प्रवर समिति के पास भेजा जाना चाहिए. बिल और इसके इर्द-गिर्द चल रही बहस के बारे में अधिक जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें.